डिजिटल रेप्युटेशन चैकलिस्ट

सकारात्मक डिजिटल रेप्युटेशन बनाना और उसको बनाए रखना है तो ऐसे कुछ आसान तरीके अपना सकते है।

Digital Reputation Checklist

1. खुद को ऑनलाइन सर्च करें
अपने नाम को अलग अलग सर्च इंजिन्स (गूगल, याहू, बिंग) में टाइप करके सर्च करें। फोटो, वीडियो जैसी सभी जगहों (categories ) को देखें।

2. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच करें
अनचाहे पोस्ट, फोटो और वीडियो से अपने टैग्स हटाएं और अपनी सेटिंग्स में जाकर टैग अप्रूवल (Tag Approval ) के ऑप्शन को ऑन करें ।

3. खास तौर पर देखें की आप किसको फॉलो करते हैं और आपको कौन कौन फॉलो करता है
सेलेक्टिव बनें, ऐसे ग्रुप या व्यक्ति को अनफॉलो या ब्लॉक करें जिसे आप अपनी लिस्ट में नहीं रखना चाहते है।

4. अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें
खुद तय करें कि आप खुद को पब्लिक रखना चाहते हैं या प्राइवेट, और ये तय करते समय आप अपनी पोस्ट और अपने अकाउंट दोनों को ध्यान में रखें।

5. पोस्ट करने से पहले सोचे
आप जो पोस्ट कर रहें हैं वह ऐसी चीज है जिससे लोग आपको जानेंगे। याद रखें, एक पोस्ट आपकी नौकरी, स्कूल, या आपके रिश्तों पर असर कर सकती है।

6. सकारात्मक रहने की कोशिश करें
ऐसे कंटेंट से जुड़े जो आपको अच्छा महसूस कराऐ। ऐसा ही दुसरो के बारे में सोचें और ऐसी चीजें शेयर करें जो दुसरो को अच्छा महसूस कराऐ, इसमें अच्छी कहानियां, अच्छे कमैंट्स और वीडियो पोस्ट करें।
Copyright © 2024 Social Media Matters. All Rights Reserved.